बिहार (आरा) २४ सितम्बर । बिहार के भोजपुर जिले के आरा नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दक्षिणी रमना रोड स्थित रेड क्रास भवन समीप हथियारधारियो ने दिनदहाडे एक युवकको गोली मार की घायल कर दिया है ।
बुधवार दोपहर के समय तीन की संख्या मे मोटरसाइकल पर सवार होकर आए अपराधियो ने युवक को गोली मारकर फरार हो गया । पुलिस सुत्रो के अनुसार युवक को एक गोली कमर और दूसरी हाथ के पास लगी है ।
अपराधियो के गोली से मौलाबाग निवासी २० वर्षिय युवक मो. साहिल सिद्दकी के पुत्र मो् अब्दुल रजाक घायल हुआ है । घायल युवक अब्दुल को इलाज के लिये सदर अस्पताल आरा में भर्ती कराया गया है । पुलिस घटना के छानबीन में जुट गई है । पुलिस ने छानबीन के क्रम मे घटनास्थल से पिस्टल का खोखा बरामद किया है ।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार घायल युवक बाइक बनवाने रेडक्रस भवन समीप एक गैरेज मे गया था । उसी समय बाइक पर सवार होकर आये नकाबपोश अपराधियो ने उनपर ताबरतोड गोली फायरिंग करके फरार हुआ था ।
घटना के तुरन्त बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँची थी । नवादा थाना के इन्सपेक्टर संजीव कुमार ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचा दिया गया है और गोली फायर करने वाले अपराधियो की खोजी कार्य जारी है जानकारी दी है ।
यो विषयमा आफ्नो प्रतिक्रिया दिनुहोस् !