पटना, असोज १० गते । भारत के बिहार राज्य के विधानसभा सदस्य के निर्वाचन कि तारिख तय की गई है ।
तीन चरण मे होनेवाली निर्वाचन आगामी अक्टोबर २८, नोभेम्बर ३ औ नोभेम्बर ७ तारिख तय किया गया बात अधिकारियो ने जानकारी दी है ।
कोरोना भाइरस से सृजित महामारी चल रहे समय होनेवाले भारत का सबसे बडी निर्वाचन के रुप मे माना जा रहा है । निर्वाचन तीन चरण मे सम्पन्न होगी लेकिन मतगणना की तारिख १० नोभेम्बर तय की बात बिहार निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है ।
घोषणा की गई तिनो निर्वाचन से राज्य सभा के लिए २ सय ४३ सदस्य निर्वाचित होगा । निर्वाचन आयोग के प्रमुख आयुक्त सुनिल अरोरा ने मतदान सबेरे ७ बजे से शुरु होगा बताया है ।
कोरोना संक्रमण से और विद्रोही समूहो से प्रभावित क्षेत्रो मे कुछ बढाया घटाया जा सकता है समेत उन्होने स्पष्ट किया है । कोरोना भाइरस महामारी के कारण विश्वका अधिकांश देश प्रभावित और बहुतो देश मे निर्वाचन नहि हो रहे समय मे बिहार मे निर्वाचन होने जा रहा है ।
कोरोना भाइरस के मध्यनजर करते हुए बिहार मे होने जा रहे निर्वाचन संक्रमण रोक्ने के लिए विशेष स्वास्थ्य सतर्कता सहित मापदण्ड तय की गई बात निर्वाचन आयोगका कहना है ।
पहिले चरण अन्तर्गत अक्टोबर २८ तारिख के दिन होनेवाले मतदान मे ७१ पद के निर्वाचन होगी । नोभेम्बर ३ तारिखका दिन होनेवाले दूसरे चरण के मतदान ९४ जना होगें । नोभेम्बर ७ तारिख के मतदान से ७८ विधान सभा सदस्य निर्वाचित होगें ।
निर्वाचन के लिए सात लाख सेनिटाइजर, ४६ लाख मास्क, छ लाख पीपीई, छ लाख ७० हजार फेस शिल्ड और २३ लाख जोडा ग्लब्स के व्यवस्था की गई निर्वाचन आयोग ने जानकारी दि है । इसके बावजूर समाजिक दूरी और भीडभाड न हो इस बात का ख्याल विशेष रुप किया जाएगा । जिसके लिए अत्यधिक संख्या मे सुरक्षाकर्मी बूथ सेन्टर व्यवस्था करने के तयारी की जा रही है ।
यो विषयमा आफ्नो प्रतिक्रिया दिनुहोस् !